जयपुर

रेलवे से जमीन लेगा जेडीए, अतिक्रमण हटा बनाएगा सड़क

सोमवार को जेडीसी आनंदी ने अभियंताओं के साथ दौरा किया। जोन में विकसित की जा रही फार्म हाउस योजना में सड़कों के काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रिंग रोड की सर्विस रोड को दुरुस्त कर यातायात सुगम और सुचारू संचालन के लिए मिसिंग लिंक को खत्म करने के लिए आयुक्त ने अधिकारियों से कहा।

जयपुरOct 22, 2024 / 11:34 am

Ashwani Kumar

जयपुर. जगतपुरा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) से सीबीआइ फाटक तक मास्टर प्लान के अनुरूप सड़क का निर्माण हो, इसके लिए रेलवे से जमीन लेने की प्रक्रिया जेडीए शुरू करेगा। साथ ही सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें हटवाएगा। सोमवार को जेडीसी आनंदी ने अभियंताओं के साथ दौरा किया। जोन में विकसित की जा रही फार्म हाउस योजना में सड़कों के काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रिंग रोड की सर्विस रोड को दुरुस्त कर यातायात सुगम और सुचारू संचालन के लिए मिसिंग लिंक को खत्म करने के लिए आयुक्त ने अधिकारियों से कहा।
ये काम भी होंगे
-गोविंदपुरा रोपाड़ा और खोरी रोपाड़ा की आवासीय योजना की सम्पर्क सड़क के लिए भूमि अवाप्ति प्रक्रिया पूरी कर सड़क निर्माण कराया जाएगा।
-आगरा रोड पर बन रहे क्लोवर लीफ की सर्विस रोड बनाकर सुगम राह उपलब्ध करवाई जाएगी।
-बस स्टैंड नम्बर सात से सीबीआइ फाटक तक सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / रेलवे से जमीन लेगा जेडीए, अतिक्रमण हटा बनाएगा सड़क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.