जेडीए अधिकारियों के अनुसार, इन योजनाओं में कुल 756 भूखंड शामिल हैं। जेडीसी आनंदी ने बताया कि इन भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा।
यहां हैं योजनाएं
जोन-12 : कालवाड़ रोड पर चक पीथावास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में आवेदन 18 दिसम्बर से कर सकेंगे। इस योजना में 284 भूखंड हैं। लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जायेगी। जोन-10 : गोविन्दपुरा-रोपाड़ा (न्यू हैरिटेज सिटी) में गोविन्द विहार आवासीय योजना के लिए 25 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। यहां 202 भूखंड हैं। 05 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जान से मारने की धमकी देने का आरोप
जोन-10 : खोरी-रोपाड़ा (न्यू हैरिटेज सिटी) में पटेल नगर आवासीय योजना में 14 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। इसमें 270 भूखंड है। इसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकली जाएगी। यह भी पढ़ें: 15 शहरों में पारा 5 डिग्री से कम, IMD का नया अलर्ट, जानें-राजस्थान में कब तक चलेगी शीतलहर