जयपुर

40 साल पुराने बाजार में दुकानों पर जेडीए ने लगाए लाल निशान, विरोध में उतरे व्यापारी

राजधानी जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र के खातीपुरा में जेडीए ने सड़क चौड़ी करने के नाम पर 274 दुकानों के बड़े हिस्से को तोड़ने के लिए लाल निशान लगाना शुरू कर दिया है।

Nov 29, 2024 / 02:50 pm

Devendra Singh

1/5
व्यापारी दुकानें बंद कर सड़क पर विरोध करने उतर आए। हालात तनावपूर्ण होने पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगाया गया।
2/5

खातीपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड ने कहा कि हमारी दुकानें साल 1980 की बनी हुई है। उस समय जेडीए ही नहीं बना था। इतनी पुरानी दुकानें होने के बावजूद जेडीए इन्हें तोड़ने को आमदा है। जेडीए ने वर्तमान में जो नया रोड मैप बनाया गया है उसमें हमारी दुकानें टूट रही हैं।
3/5
व्यापारियों के सड़क पर उतरने के बाद स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा भी व्यापारियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ न्याय होगा। वे उनका अहित नहीं होने देंगे।
4/5
हाल ही में 21 तारीख को आए हाईकोर्ट के आदेश में भी रोड को तीस मीटर तक चौड़ा किए जाने का उल्लेख है। जबकि जेडीए 48 मीटर तक के निर्माण को तोड़ने की तैयारी में हैं। इसी अनुसार लाल निशान लगा रहे हैं। जबकि ये गलत है। हम ऐसा नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।
5/5
बाजार में वर्तमान में 274 दुकानें हैं। आज तड़के चार बजे से ही यहां पर हंगामा शुरू हो गया। व्यापारियों का कहना है कि जब विरोध किया तो पुलिस ने बल प्रयोग किया और मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में अब सवेरे से ही बाजार बंद कर दिया गया है और धरना शुरू कर दिया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / 40 साल पुराने बाजार में दुकानों पर जेडीए ने लगाए लाल निशान, विरोध में उतरे व्यापारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.