जेडीए के अनुसार, कालवाड़ रोड स्थित नाहरी का बास में 12.7 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना शुरू की जाएगी, जिसमें 386 भूखंड बनाए गए हैं। इस योजना की आरक्षित दर जल्द ही निर्धारित की जाएगी। जेडीए जोन-10 में गोविंदपुरा रोपाड़ा और सीकर रोड स्थित जयरामपुरा में फॉर्म हाउस योजनाएं लाने की योजना बनाई गई है।
वर्ष 2020 में जेडीए लाया था ये योजनाएं
वर्ष 2020 में जेडीए ने गोकुल नगर, एपीजे अब्दुल कलाम नगर, हीरालाल शास्त्री नगर और निलय कुंज योजनाएं पेश की थीं, जिनमें जनता ने काफी उत्साह से भाग लिया। इसके बाद से जेडीए ने कोई नई योजना नहीं चलाई थी, लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में इन नई योजनाओं के जरिये जनता को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।