
विकास समिति के साथ मिलकर अभियान को गति देगा जेडीए
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान को गति देने के लिए जेडीए अब कॉलोनी की विकास समिति का सहयोग लेगा। इसी योजना के तहत श्याम नगर विकास समिति के सहयोग से सामुदायिक भवन में गुरुवार को शिविर लगाया गया। पहले दिन करीब 30 लोगों को फ्री होल्ड पट्टे जारी किए गए। शाम को जेडीसी गौरव गोयल ने इसका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवेदकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। जोन उपायुक्त को समस्याओं का निस्तारण कर पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
बातचीत के दौरान कुछ लोगों ने द्रव्यवती नदी से प्रभावित कॉलोनियों में पट्टे जारी करने की मांग की। इस पर आयुक्त ने विधिक परीक्षण करने के निर्देश दिए।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि पुरानी आवासीय योजनाओं के लिए यह शिविर लगाए जा रहे हैं। यहां यह शिविर तीन दिन के लिए लगाया गया है।
जेडीसी ने किया आश्वस्त, देंगे अनुमति
स्थानीय श्याम नगर विकास समिति ने सामुदायिक भवन के विस्तार की बात कही। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए अनुमति मांगी है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला। विकास समिति पहली मंजिल पर इंडोर गेम विकसित करना चाहती है। इसके लिए करीब दो करोड़ रुपए इकट्ठे भी कर लिए हैं। जेडीसी ने इस संबंध नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Published on:
11 Nov 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
