जयपुर

तीन वर्ष में बनी सड़क टूट गई है तो सीधे करें फोन

—-

जयपुरAug 10, 2021 / 08:04 pm

Ashwani Kumar

जयपुर. आपके आस—पास की बनी सड़क यदि तीन वर्ष में बनी है और वो क्षतिग्रस्त हो गई है तो आप सीधे फोन कर सकेंगे। जेडीए ने अपनी सभी जोन की सड़कों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें एक्सईएन, एईएन और जेईएन के अलावा संवेदक का नाम और मोबाइल नम्बर भी सूची में दिए गए हैं। साथ ही डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड की भी जानकारी दी गई है। जो सूची डाली हैं, उसमें कई सड़कें ऐसी हैं, जिनका निर्माण कार्य 2017 और 2018 में ही पूरा हो चुका, लेकिन दो से तीन वर्ष बीत जाने के बाद जेडीए ने यह सूची अपलोड की है।
गौरतलब है कि 10 अगस्त को पत्रिका ने शीर्षक ‘900 करोड़ रुपए की सड़कें बनाने वाले हो गए लापता’ खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि कैसे जिम्मेदार फर्मों की सूची अपलोड न कर जेडीए और नगर निगम संवेदकों को बचा रहे हैं। इसके बाद जेडीसी गौरव गोयल ने जेडीए इंजीनियरिंग विंग के अभियंताओं को मंगलवार शाम तक सूची अपलोड करने के निर्देश दिए।
निगम के अधिकारियों की नहीं टूटी तंद्रा
नगर निगम को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। तभी तो निगम के अधिकारी सड़कों के निर्माण कार्य की सूची डालने से बचते हुए दिखाई देते हैं। बेवसाइट पर जो सूची अपलोड है उसका डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड खत्म हो चुका है। जबकि, जिन सड़कों का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड चल रहा है, उनकी सूची अब तक अपलोड नहीं की है। इसके लिए ग्रेटर नगर निगम मुख्य अभियंता अनिल सिंघल और हैरिटेज नगर निगम के अधीषण अभियंता अनिल घीया जिम्मेदार है। क्योंकि इन दोनों की अनुमति के बाद ही सूची को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / तीन वर्ष में बनी सड़क टूट गई है तो सीधे करें फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.