कार्रवाई… अवैध निर्माण किया ध्वस्त, ग्रीन बेल्ट कराई अतिक्रमण से मुक्त
जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को दो अवैध इमारतों पर कार्रवाई की। इस दौरान एक इमारत को सील कर दिया और दूसरी इमारत के अवैध हिस्से को ढहा दिया। इसके अलावा सहकार मार्ग पर ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण और अवैध कब्जे भी हटाए।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन पांच के गुर्जर की थड़ी स्थित प्रेम नगर, प्रथम में आवासीय भूखंड संख्या 50 में बिल्डिंग बाइलॉज के विरुद्ध जाकर ढाई फुट की बालकानी निर्माणकर्ता ने सड़क पर निकाल ली थी। बेसमेंट के अलावा चार मंजिल का निर्माण पूर्ण हो चुका था। साथ ही पांचवीं मंजिल पर आंशिक निर्माण कर लिया गया था। 13 जून को अवैध निर्माण रोकने का नोटिस भी जारी किया, लेकिन निर्माणकर्ता ने निर्माण जारी रखा। इसी तरह निर्माण नगर के पास संतोष नगर कॉलोनी में भूखण्ड संख्या 172 में बिन अनुमति के निर्माण कार्य चल रहा था। यहां बेसमेंट और तीन मंजिल का काम पूरा हो चुका था। चौथी मंजिल पर पिलर बनाए जा रहे थे। यहां पांच फ्लैट बनाए जा रहे थे। इमारत को सील कर दिया गया।