यह योजना आगरा रोड पर हेरिटेज सिटी के पास रिंग रोड से सटी खोरी-रोपाड़ा (जोन-10) में स्थित है। योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़ें
Good News: सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, JDA की आवासीय योजना के लिए घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस
भूखंड दो श्रेणियों में उपलब्ध हैं:
- एमआईजी ‘अ’: 76-120 वर्गमीटर आकार के 138 भूखंड।
- एमआईजी ‘ब’: 121-220 वर्गमीटर आकार के 132 भूखंड।
भूखंड की आरक्षित दरें इस प्रकार हैं:
- एमआईजी ‘अ’: ₹18,000 प्रति वर्गमीटर।
- एमआईजी ‘ब’: ₹18,900 प्रति वर्गमीटर।
यह भी पढ़ें