17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 करोड़ रुपए की जमीन रियायती दर पर दी… पांच साल में बनना था अप्पू घर 15 वर्ष में भी काम नहीं हो पाया पूरा

जेडीए ने आवंटन निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी, सरकार दबाकर बैठीवर्ष 2008 में जेडीए ने दौलतपुरा में 300 एकड़ भूमि की थी आवंटितनिर्माण की अवधि दो बार बढ़ाई जा चुकी, लेकिन अब तक काम ही शुरू नहीं हुआ  

less than 1 minute read
Google source verification
2000 करोड़ रुपए की जमीन रियायती दर पर दी... पांच साल में बनना था अप्पू घर 15 वर्ष में भी नहीं बन पाया

2000 करोड़ रुपए की जमीन रियायती दर पर दी... पांच साल में बनना था अप्पू घर 15 वर्ष में भी नहीं बन पाया

जयपुर. दिल्ली रोड स्थित दौलतपुरा (Delhi road Daulatpura) में रियायती दर पर 300 एकड़ जमीन तो ले ली, लेकिन अब तक न तो मेगा टूरिज्म सिटी (Mega Tourism City )(अप्पू घर Appu Ghar) विकसित हो पाई और ना ही 1500 लोगों को रोजगार मिल पाया। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (International Amusement & Infrastructure Limited) को पांच वर्ष में 400 करोड़ का निवेश भी करवाना था, लेकिन मौके पर अब तक काम ही शुरू नहीं हुआ है। जेडीए (JDA) ने आवंटन निरस्त करने की फाइल नगरीय विकास विभाग (UDH) को भेज दी। जेडीए ने लिखा कि निर्माण अवधि को बढ़ाया जाना ठीक नहीं है। प्रार्थना पत्र को स्वीकार न कर आवंटन निरस्त किया जाना उचित होगा। लेकिन पिछले तीन माह से नगरीय विकास विभाग में फाइल पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। जबकि जमीन की बाजार कीमत 2000 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है। इतना ही नहीं फर्म ने शर्तों का उल्लंघन कर जमीन पर अवैध निर्माण भी करवा दिया।

धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज

-कम्पनी ने लीज राशि भी जेडीए में जमा नहीं करवाई। इसके लिए जेडीए ने कई बार नोटिस जारी किए।

-आवंटी ने जमीन अवैध रूप से थर्ड पार्टी से अनुबंध करते हुए सबलेट करना शुरू कर दिया। इसको लेकर राजधानी के कई थानों में प्राथमिकी भी दर्ज है।
-मौके पर 24200 वर्ग मीटर भूमि पर एक्टिविटी पार्क, रेस्टोरेंट और 10 कमरे बने हैं। इनको जेडीए ने अवैध मानते हुए नोटिस भी जारी किया था।


ये भी नहीं हुआ
-गोल्फ कोर्स संचालित करना था।
-एम्यूजमेंट पार्क
-वाटर पार्क
-लैंडस्कैप गार्डन
-विला और रिसोर्ट