जेडीसी रवि जैन ने बताया कि जयपुर शहर के मध्य भाग अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा, जहां शहर से अजमेर एवं दिल्ली जैसे बाहरी क्षेत्रों से भारी यातायात प्रतिदिन गुजरता है। यातायात समस्या से आमजन को निजात दिलाने की दृष्टि से जेडीए एवं एनएचएआई की ओर से अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने का काम किया जा रहा है। इसे लेकर बैठक बुलाई गई, जिसमें चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री मुक्त किये जाने के प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन दिया गया। अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए यहां अजमेर से जयपुर एवं जयपुर से अजमेर आने-जाने के लिए अण्डरपास का निर्माण एवं दिल्ली-अजमेर के ट्रैफिक के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके निर्माण से स्थानीय निवासियों, वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
यह भी पढ़े: इस बार सफाई की परीक्षा 9500 अंकों की, जानें कितने तैयार हैं हम सुझाव दिए
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वी.के. सिंह की ओर से यातायात समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव दिए गए। प्रोजेक्ट निदेशक एनएचएआई अजय आर्य, निदेशक अभियांत्रिकी जेडीए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वी.के. सिंह की ओर से यातायात समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव दिए गए। प्रोजेक्ट निदेशक एनएचएआई अजय आर्य, निदेशक अभियांत्रिकी जेडीए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।