जेडीए ने इस कार्रवाई के लिए 9 जोन की 11 मुख्य सड़कों को चिन्हित किया है। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए थे। इस अभियान के आज पहले दिन गोपालपुरा मोड़ से कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिसमें गुर्जर की थड़ी तक तीन किलोमीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण पर हथौड़ा चलेगा। इसके अलावा कल मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर, अजमेर रोड तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।
लगातार 15 दिन तक यहां चलेगा बुलडोजर
जानकारी के मुताबिक, जेडीए 18 जुलाई को
जयपुर अस्पताल से दुर्गापूरा पुलिया तक, 19 जुलाई को वैशाली नगर नेशनल हैंडलूम नर्सरी सर्किल गुप्ता स्टोर तक होगी कारवाई, 20 जुलाई को मालवीय नगर फ्लाईओवर से प्रधान मार्ग पर, 22 जुलाई को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से 2 सौ फ़ीट बाईपास तक, 23 जुलाई को रामनिवास बाग़ से घाट गेट आगरा रोड घाट की गुणी ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
वहीं, 24 जुलाई को सांगानेर सर्कल से चोरडिया पेट्रोल पंप सवाईमाधोपुर टूटी पुलिया , 25 जुलाई को झारखंड महादेव तिराहे से तिराहा लता सर्किल, 29 जुलाई को SMS हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल त्रिमूर्ति सर्किल से JK लॉन से बांगड़ तक और 30 जुलाई को गोपालपुरा बायपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे।