जेकेके परिसर में वर्कशॉप के पहले दिन प्रतिभागियों को अपने अवलोकन से स्कैच बनाने के लिए कहा गया। उन्हें स्कैच में लाइट और शेड के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। अगले दो दिनों में प्रतिभागियों को रबिंग एंड स्पूनिंग की पारपंरिक तकनीक से नक्काशी की पेचीदगियां और प्रिंटिंग के गुर सिखाए जाएंगे।
गौरतलब है कि वर्कशॉप में चंडीगढ़ के 6 आर्ट्स के छात्र भी भाग ले रहे हैं। आर्ट्स के छात्रों के अलावा वर्कशॉप में फोटोग्राफर्स और होममेकर्स भी उत्साह के साथ कला की बारीकियां सीख रहे हैं। जेकेके के ग्राफिक स्टूडियो में रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि वर्कशॉप के लिए आवश्यक सामग्री जेकेके की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है।