जयपुर

Javed Akhtar ने पाकिस्तान को उसी की जमीन पर सुनाई खरी-खरी

फैज फेस्टिवल : गीतकार ने कहा, 26/11 हमले के दोषी खुलेआम घूम रहे हैं आपके मुल्क में

जयपुरFeb 21, 2023 / 10:17 pm

Aryan Sharma

Javed Akhtar ने पाकिस्तान को उसी की जमीन पर सुनाई खरी-खरी

नई दिल्ली. शायर और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर कई मुद्दों पर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने पाकिस्तान पर मुंबई के 26/11 हमले के आतंकियों को अपने यहां खुलेआम घूमने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे हिन्दुस्तानियों के दिलों में नाराजगी है।
जावेद अख्तर हाल ही फैज फेस्टिवल में शिरकत करने पाकिस्तान गए थे। अल्हामरा आर्ट्स काउंसिल ने लाहौर में इसका आयोजन किया था। आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जावेद अख्तर कह रहे हैं, ‘दोनों देशों में माहौल तनावपूर्ण है। उसे ठीक करना चाहिए। हम मुंबई के लोगों ने अपने शहर पर हमला होते देखा है। हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे। ये लोग आपके मुल्क में घूम रहे हैं। सो, अगर हिन्दुस्तानी के दिल में शिकायत हो, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।’ इन टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जावेद अख्तर की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया। वीडियो में पाकिस्तानी गायक अली जफर गाना गाकर जावेद अख्तर का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

आपने कभी लता मंगेशकर को नहीं बुलाया…
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि हिन्दुस्तानी कलाकारों को पाकिस्तान में उस तरह सम्मान नहीं दिया गया, जैसा सम्मान भारत में पाकिस्तानी दिग्गजों को दिया जाता रहा है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, हमने नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन करवाए, लेकिन आपने (पाकिस्तान ने) कभी लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं करवाया।

कंगना बोलीं, जय हिंद जावेद साहब
जावेद अख्तर की टिप्पणियों को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा, ‘जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती थी तो लगता था कि मां सरस्वती की इन पर कितनी कृपा है। जब इंसान में सच्चाई होती है तो खुदाई उसके साथ होती है। जय हिन्द जावेद साहब… घर में घुसकर मारा।’

Hindi News / Jaipur / Javed Akhtar ने पाकिस्तान को उसी की जमीन पर सुनाई खरी-खरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.