जयपुर

मोदी 3.0 में राजस्थान का यह जाट नेता बना कैबिनेट मंत्री, रविंद्र सिंह भाटी ने ऐसे पहुंचाया फायदा!

Rajasthan 4 ministers in Modi 3.0 Cabinet : मोदी 3.0 कैबिनेट में राजस्थान के चार सांसदों को जगह मिली है।

जयपुरJun 10, 2024 / 08:00 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Secures 4 ministers in Modi 3.0 Cabinet: मोदी 3.0 सरकार का रविवार को गठन हो चुका है। इसमें राजस्थान के चार सांसदों गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव और भागीरथ चौधरी को जगह मिली है। इनमें तीन चेहरे रिपीट हुए है। जबकि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी एक नया चेहरा है। सबसे चौंकानें वाला चेहरा राजस्थान की अजमेर सीट से बीजेपी के सांसद भागीरथ चौधरी रहे। जिन्होंने अजमेर सीट कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी को हराकर दूसरी बार जीत दर्ज की है।

भाटी बने चौधरी के ‘भागीरथ’

राजस्थान की बहुचर्चित सीट बाड़मेर-जैसलमेर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। जिसमें भाटी ने कैलाश चौधरी के वोटों पर सेंध मारते हुए उनसे ज्यादा वोट प्राप्त किए। हालांकि इस चुनाव में उम्मेदाराम विजयी हुए। माना जा रहा है कि यदि रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर से चुनाव नहीं लड़ते तो शायद कैलाश चौधरी फिर से चुनाव जीतते और वापस मोदी कैबिनेट के हिस्सा होते।
यह भी पढ़ें

Good News: किसान संबल राशि 6000 रुपये से बढ़कर हुई इतनी, सम्मान निधि में होगा इजाफा

प्रदेश से भाजपा के दो जाट सासंद

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने 14 सीटों पर जीत कायम की। जिसमें दो सांसद जाट समुदाय से आते हैं। जिनमें भागीरथ चौधरी और पीपी चौधरी का नाम शामिल है। पिछली सरकार में कैलाश चौधरी केंद्र में मंत्री बने थे, लेकिन इस बार वो चुनाव हार गए। जिसका सीधा फायदा भागीरथ चौधरी को मिला है।

जातिगत समीकरण साधा

प्रदेश की जाट बाहुल्य सीट मानी जाने वाली झुंझुनू, सीकर और नागौर समेत पूरे शेखावाटी में भाजपा का सफाया हो गया। ऐसे में भाजपा आगामी नगर निकाय और उपचुनाव को लेकर जातिगत समीकरण साधना चाहती है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अजमेर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रिज्जू झुनझुनवाला को हराया था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में KG से PG तक पढ़ाई फ्री! भजनलाल सरकार इस दिन से करने जा रही योजना लागू

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / मोदी 3.0 में राजस्थान का यह जाट नेता बना कैबिनेट मंत्री, रविंद्र सिंह भाटी ने ऐसे पहुंचाया फायदा!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.