कई झांकियों के बीच लंबा अंतराल खत्म गोविंददेव जी मंदिर महंत अंजनकुमार गोस्वामी ने बताया कि जन्माष्टमी पर ठाकुर श्रीजी के जन्माभिषेक में 425 लीटर दूध, 365 लीटर दही व 11 किलो घी, 85 किलो बूरा व 11 किलो शहद से गोविंददेवजी का जन्माभिषेक होगा। गोविंद देवजी मंदिर प्रबंधन ने जन्माष्टमी पर कई झांकियों के बीच लंबा अंतराल खत्म कर दिया है। तड़के (सुबह 4:30 बजे) से रात 12:30 बजे तक नौ झांकियां होंगी। इनमें अगले दिन की मंगला झांकी भी शामिल है।
गौरतलब है कि हर झांकी में हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। सवेरे से लेकर देर रात तक करीब पांच लाख से भी ज्यादा भक्त जन्माष्टमी के मौके पर गोविंद देव जी के दर्शन करते हैं।
गौरतलब है कि हर झांकी में हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। सवेरे से लेकर देर रात तक करीब पांच लाख से भी ज्यादा भक्त जन्माष्टमी के मौके पर गोविंद देव जी के दर्शन करते हैं।
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि अष्टमी तिथि बुधवार दोपहर 3:37 बजे से गुरुवार शाम 4:14 बजे तक रहेगी। रोहिणी नक्षत्र व अष्टमी का संयोग गुरुवार दोपहर तक रहेगा। उदियात तिथि रहने के कारण गुरुवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।