-दिल्ली से सिंधी कैम्प बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, गोविन्द मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग सर्कल, बाईस गोदाम, चौमूं हाउस, गवर्नमेंट हॉस्टल रूट से संचालित होगा।
Janmashtami 2023: गोविंददेवजी मंदिर जाने से पहले पढ़ें जरूरी सूचना, कहीं बाद में न पड़ जाए पछताना
-कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट से परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।
-गोविन्द देवजी मन्दिर आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन चौगान स्टेडियम स्थित भूमिगत पार्किंग, जलेब चौक, जनता मार्केट सब्जी मण्डी, रामनिवास बाग स्थित भूमिगत पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे। मन्दिर सेवादारों के पासधारी वाहन ग्लोब ट्रांसपोर्ट कम्पनी के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े किए जा सकेंगे।
-शार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेब चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग निषेध रहेगा।
-काले हनुमान जी का मन्दिर व कंवर नगर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन झूलेलाल मन्दिर के पास खाली जमीन पर खड़े कर सकेंगे। ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु पोण्ड्रिक उद्यान के सामने वाहन पार्क कर सकेंगे।
-जलेब चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा।
-जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ, द्वारकापुरी सर्कल से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ एवं एनआरआई चौराहा से अक्षय पात्र की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
-पौण्ड्रिक उद्यान तिराहा से चौगान चौराहा की तरफ तालकटोरा रोड पर केवल दुपहिया एवं तालकटोरा रोड के स्थानीय निवासियों के चौपहिया वाहनों के आने के लिए वन वे व्यवस्था रहेगी। इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
Janmashtami 2023: दो दिवसीय जन्माष्टमी पर्व की शुरूआत, हवाई गर्जना के साथ कल मध्य रात्रि में प्रगटेंगे कान्हा
-चौगान चौराहा से तालकटोरा रोड की तरफ जाने वाले वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
-चौगान चौराहे से पौण्ड्रिक उद्यान तिराहा की तरफ जाने वाले स्थानीय निवासियों के वाहन गणगौरी हॉस्पिटल ब्रह्मपुरी रोड होते हुए पौण्ड्रिक उद्यान की तरफ से गतंव्य स्थान जा सकेंगे।
-पौण्ड्रिक उद्यान पार्किंग एवं कंवर नगर की तरफ आने वाले चौपहिया वाहन पौण्ड्रिक उद्यान तिराहा से ब्रह्मपुरी रोड होते हुए गतंव्य स्थान पर जा सकेंगे।