
Government schools will have 'no bag day' on Saturday
जयपुर। वित्त विभाग ने अगले साल के बजट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए जारी बजट परिपत्र में अगले साल बजट में दी गई राशि के आवंटन की प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ाने का संकेत दिया है। अगले साल का बजट कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने पर जोर रहेगा, वहीं पहली बार कृषि बजट भी अलग से दर्शाया जाएगा।
बजट के लिए जारी परिपत्र में सभी विभागों से कहा गया है कि जनघोषणा पत्र के विषयों पर आधारित योजनाओं को अगले दो साल में मूर्त रूप दिया जाना है। इस परिस्थिति का हवाला देकर सभी विभागों से वर्ष 2022—23 के बजट में जनघोषणाओं को प्राथमिकता देने को कहा गया है। बजट परिपत्र में कहा गया है कि एक अप्रैल 2022 से बिल जनरेट होने के साथ ही राशि स्वत: जारी हो जाएगी। बजट राशि जारी कराने के लिए फाइल को इधर से उधर चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। अगले साल योजना की आवश्यकता के हिसाब से संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर राशि जारी होगी। एक अप्रैल 2022 से बजट राशि की आॅनलाइन स्वीकृति व हस्तांतरण की व्यवस्था सभी विभागों में शुरू हो जाएगी। अभी तक कार्मिक विभाग, पंचायती राज—ग्रामीण विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग व वन विभाग में ही यह व्यवस्था है। इसके अलावा सभी विभागों को एक बार फिर अनुपयोगी खर्चों में कटौती करने की हिदायत भी दी गई है।
Published on:
08 Sept 2021 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
