जयपुर

Janana Hospital : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया जनाना अस्पताल का दौरा

Janana Hospital : जयपुर . Transport Minister Pratap Singh Khachariwas ने शनिवार को Janana Hospital का दौरा कर Hospital की व्यवस्थाएं एवं Corona संकटकाल में मरीजों को उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

जयपुरAug 01, 2020 / 07:22 pm

Anil Chauchan

Pratap Singh Khachariyawas

Janana Hospital : जयपुर . परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Transport Minister Pratap Singh Khachariwas ) ने शनिवार को जनाना अस्पताल ( Janana Hospital ) का दौरा कर अस्पताल ( Hospital ) की व्यवस्थाएं एवं कोरोना ( Corona ) संकटकाल में मरीजों को उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

मंत्री प्रताप सिंह के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर, उप अधीक्षक ओपी नायक एवं राजस्थान नर्सेज वूमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेश अध्यक्ष विनीता शेखावत ने मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद मंत्री अस्पताल के विभिन्न वाडों में जाकर मरीजों से संवाद किया एवं उनको आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए डॉ. पुष्पा नागर को निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान विनीता शेखावत ने मंत्री को अस्पताल में महिला नर्सेज कर्मचारियों के लिए अलग से चेंजिंग रूम एवं शौचालय की व्यवस्था के लिए आग्रह किया। उन्होंने कोरोना संकटकाल में राज्य सरकार की ओर से घोषित प्रोत्साहन राशि किसी भी कार्मिक को नहीं मिलने की बात कही और उनको शीघ्र प्रोत्साहन राशि दिलाने के लिए आग्रह किया।

उन्होंने नर्सिंग भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को डेट ऑफ जॉइनिंग 29 अप्रेल से करने और उन्हें जल्द नियुक्ति देने की बात भी दोहराई, जिस पर मंत्री ने उनको पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा, इस मौके पर ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. सुदेश नर्सिंग अधीक्षक गोपाल मेहता, नर्स ग्रेड प्रथम गोपाल टेलर, अनीता सोनी, सुलोचना चौधरी, निर्मला एवं प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष हिना खान मौजूद थीं।

Hindi News / Jaipur / Janana Hospital : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया जनाना अस्पताल का दौरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.