पिछली नौ जून को शिव खोड़ी से रियासी जिले के कटरा जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पौनी इलाके के एक गांव में हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई थी और 33 अन्य घायल हुए थे। मृतकों में जयपुर के चार लोग शामिल थे। पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल आतंकी का स्केच जारी किया था। उसकी जानकारी देने पर 20 लाख रुपए के इनाम का भी ऐलान किया गया था।
दो आतंकी ढेर
बारामूला जिले के वाटरगाम में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।