scriptJammu Terror Attack : रियासी हमले में आतंकियों की सहायता करने वाला गिरफ्तार, जयपुर के 4 लोगों की हुई थी मौत | Patrika News
जयपुर

Jammu Terror Attack : रियासी हमले में आतंकियों की सहायता करने वाला गिरफ्तार, जयपुर के 4 लोगों की हुई थी मौत

J&K Reasi Terror Attack Case : जम्मू-कश्मीर के रियासी सेक्टर में बस पर हुए आतंकी हमले में बुधवार को एक आरोपी हकीम को गिरफ्तार किया गया।

जयपुरJun 20, 2024 / 09:26 am

Supriya Rani

Major Terror Attack In J&K : जम्मू-कश्मीर के रियासी सेक्टर में बस पर हुए आतंकी हमले में बुधवार को एक आरोपी हकीम को गिरफ्तार किया गया। उस पर आतंकियों की मदद का आरोप है। रियासी हमले में यह पहली गिरफ्तारी है। रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि वह मास्टरमाइंड नहीं है, लेकिन उसने हमले में भूमिका निभाई थी। आरोपी हकीम दीन राजौरी का रहने वाला है। उस पर आतंकियों को रसद मुहैया कराने का भी आरोप है।

jammu terror

पिछली नौ जून को शिव खोड़ी से रियासी जिले के कटरा जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पौनी इलाके के एक गांव में हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई थी और 33 अन्य घायल हुए थे। मृतकों में जयपुर के चार लोग शामिल थे। पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल आतंकी का स्केच जारी किया था। उसकी जानकारी देने पर 20 लाख रुपए के इनाम का भी ऐलान किया गया था।

दो आतंकी ढेर

jammu terror attack

बारामूला जिले के वाटरगाम में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/miraculous-temple-of-rajasthan-on-which-pakistani-army-attacked-with-thousands-of-bombs-but-not-even-a-straw-moved-18782211" target="_blank" rel="noopener">राजस्थान के इस मंदिर पर पाकिस्तान ने बरसाए हजारों गोले, लेकिन कुछ नहीं बिगाड़ पाए

Hindi News / Jaipur / Jammu Terror Attack : रियासी हमले में आतंकियों की सहायता करने वाला गिरफ्तार, जयपुर के 4 लोगों की हुई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो