माता – पिता और बहनोई जाएंगे श्रीनगर
युवक की आंख के पास रविवार को दो ऑपरेशन किए गए। जबकि महिला के कंधे पर फ्रैक्चर होने की वजह से रॉड डाली गई है। एक ही परिवार के पचास लोग जयपुर से कश्मीर घूमने निकले थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद दंपत्ति के जुड़वा बच्चे सदमे में है। आतंकी की गोली के शिकार हुए सन्नी तबरेज के ब्रह्मपुरी स्थित पठानों का चौक निवासी ताऊ अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि सोमवार सुबह सन्नी के पिता असलम मां मजीदन और बहनोई आरिफ श्रीनगर जाएंगे। गफ्फार ने बताया कि सन्नी के रविवार को दो ऑपरेशन किए गए। उसकी आंखों में गंभीर चोट आई है। जबकि फरहा की हालत ठीक है और उसके कंधे में फ्रैक्चर होने की वजह से रॉड डाली गई है। सन्नी के दो जुड़वा बच्चे हैदर और उमेरा हैं। वे भी उनके साथ थे और अभी सदमे में हैं।
बीस दिन पहले बना था प्लान
सन्नी और फरहा सहित पूरे परिवार ने बीस दिन पहले ही कश्मीर में जाने का प्रोग्राम बनाया। इसके लिए ट्यूटर एंड ट्रैवल्स से पैकेज लिया। कश्मीर की खूबसूरती को पास से निहारने के लिए अनंतनाग के पास एक होटल में कमरे बुक किए। अब्दुल गफ्फार ने बताया कि अगर वे श्रीनगर में ही रुक जाते तो यह हादसा नहीं होता। सभी लोग 15 मई को कश्मीर गए और 22 मई को उनका जयपुर आने का कार्यक्रम था।