जयपुर

RAJASTHAN में पानी के लिए कई किलोमीटर की दौड़ खत्म,9 लाख घरों में सरकारी नल से पानी पहुंचा

जल जीवन मिशन

जयपुरAug 17, 2021 / 08:47 am

PUNEET SHARMA

पानी सप्लाई के लिए तीन दिन से मचा हाहाकार, केबल में था फाल्ट


जयपुर।
प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 9 लाख से ज्यादा घरों में सरकारी नल से पानी पहुंच गया है। वहीं अब मिशन समेत अन्य सभी पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से 20 लाख परिवारों को पेयजल कनेकशन जारी कर दिए गए हैं।
जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने बताया कि
वर्तमान में प्रदेश के 43 हजार 323 गांव और ढ़ाणियों में एक करोड़ एक लाख 32 हजार 274 परिवारों में से 20 लाख 74 हजार 753 से अधिक परिवारों को पेयजल कनेक्शन जारी किए गए हैं। जल जीवन मिशन की शुरूआत से पहले प्रदेश में घर घर पेयजल कनेक्शन की संख्या 11 लाख 74 थी। वर्तमान सरकार में 9 लाख 622 परिवारों तक सरकारी नल से पानी पहुंच गया है। वर्तमान में करीब 5 लाख 45 हजार घरों में सरकारी नल से पानी पहुंचाने का कार्य चल रहा है। पेयजल कनेक्शन के काम को गति देने के लिए 43 हजार गांवों में स्वच्छता समितियां गठित कर दी गई हैं।
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 30 लाख घरों में सरकारी नल से पानी पहुंचाने की राज्य सरकार की तैयारी हैं। पेयजल परियोजनाओं की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृतियां तेजी से जारी की जा रही हैं। घर घर सरकारी नल से कनेक्शन देने के काम में लापरवाही करने वाले अफसरों पर एक्शन लिया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / RAJASTHAN में पानी के लिए कई किलोमीटर की दौड़ खत्म,9 लाख घरों में सरकारी नल से पानी पहुंचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.