इधर मरीज को कर दिया बेहोश, उधर ओटी में लग गई आग
एसी में हुआ शोर्ट सर्किट, बाद में ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद
जयपुरिया अस्पताल का मामला, मच गई अफरा तफरी
दूसरे ओटी भी प्रभावित, मरीजों को किया आईसीयू में शिफ्ट
पास ही आर्थोपेडिक ओटी में चल रहा था ऑपरेशन
एसी में हुआ शोर्ट सर्किट, बाद में ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद
जयपुरिया अस्पताल का मामला, मच गई अफरा तफरी
दूसरे ओटी भी प्रभावित, मरीजों को किया आईसीयू में शिफ्ट
पास ही आर्थोपेडिक ओटी में चल रहा था ऑपरेशन
महिला के ब्रेस्ट केंसर का ऑपरेशन करने की थी तैयारी -:
जयपुरिया अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में जिस समय आग लगी उस समय मनवर देवी (64) को ब्रेस्ट केंसर ( Cancer ) के लिए ऑपरेशन टेबल पर लिया गया था तथा मरीज को बेहोश भी कर दिया गया था। आग का पता समय पर लग गया नहीं तो मरीजों को नुकसान भुगतना पड़ सकता था। आपको बता दें कि दो माह पूर्व सवाई मानसिंह अस्पताल के लाइफ लाइन ड्रक स्टोर में भी आग लग गई थी जिससे लाखों की दवाएं जलकर राख हो गई। उस मामलें की जांच अभी भी जारी है।