जयपुर

जयपुराइïट्स ने दौड़ लगाकर दिया फिट रहने का संदेश

राजस्थानी संस्कृति और हैरिटेज संरक्षण के उद्देश्य से ‘अतुल्य भारत रन’ का आयोजन हुआ। जिसमें एक हजार से अधिक रनर्स ने दौड़ लगाकर फिट रहने का संदेश दिया। कल्पतरू शिक्षा समिति और दिगंता सक्षम फाउंडेशन की ओर से आयोजित “अतुल्य भारत रन” को महंत बालमुकुंदाचार्य महाराज ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

जयपुरApr 16, 2023 / 10:43 pm

Virendra Shankhla

जयपुराइïट्स ने दौड़ लगाकर दिया फिट रहने का संदेश

बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने के साथ ही भारतवासियों को अपनी संस्कृति बचाने के लिए आगे बढक़र कार्य करने होंगे, तभी हमारा देश अतुल्य बना रह पाएगा।” समिति के सुनील गौड़ ने बताया कि हेल्थ और फिटनेस के साथ राजस्थान के हैरिटेज एवं कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में रन 10, 5 और 3 किलोमीटर की कैटेगरी में हुई।

मैराथन मानसरोवर मुहाना मंडी रोड़ स्थित एक होटल से प्रारंभ होकर वंदे मातरम् रोड़ होते हुए वापस होटल पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान लंगा-मांगणियार कलाकारों की लोक संगीत, मणिहारी, चिरमी, कच्छी घोड़ी नृत्य पर जयपुराइट्स ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम में आईपीएस वी.के. सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।कल्पतरू शिक्षा समिति के सुनील गौड़ व नितिन दुबे के अनुसार 10, 5 और 3 किलोमीटर की कैटेगरी में हुई अतुल्य भारत रन के यात्रा मार्ग पर राजस्थानी स्मारकों की प्रतिकृतियां आमजन के आकर्षण का केंद्र रही, वहीं कार्यक्रम स्थल पर राजस्थानी लोक गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने इस मैराथन में चार चांद लगाए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुराइïट्स ने दौड़ लगाकर दिया फिट रहने का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.