
जयपुराइट्स ने लिया आनंद, संगीतकार बादशाह व अन्य ने दी प्रस्तुति
जयपुर। डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजादे, लड़की ब्यूटीफुल कर गई चूल, प्रॉपर पटोला, डाकू, मैं पानी-पानी हो गई, कितनी तरीफां चादियां है तेनु, बाकी बातें पीने के बाद, गेंदा फूल जैसे हिट नंबर्स रैपर बादशाह ने गाए। जयपुराइट्स बादशाह के साथ एंजॉय करते नज़र आए। मौका था सीग्राम के रॉयल स्टैग बूमबॉक्स म्यूज़िक फेस्टिवल का, जिसमें संगीतकार बादशाह, डिनो जेम्स, नीति मोहन और अली मर्चेंट ने एक साथ जयपुर वासियों के लिए एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव प्रस्तुत किया।
इस साल चार उमंग भरे शहरों का सफर करते हुए, ‘सीग्राम के रॉयल स्टैग बूमबॉक्स - द ओरिजिनल साउंड ऑफ जेनरेशन लार्ज’ ने कला और संस्कृति के साथ जुड़े मेलोडी और हिप-हॉप का एक अनूठा मिश्रण पेश किया। इस अनुभवात्मक उत्सव ने जयपुर में अपना दूसरा पड़ाव बनाया।
इस यूथ फेस्टिवल ने जयपुर में वर्ष का अपना दूसरा ऑन-ग्राउंड अनुभव आयोजित किया। आयोजन स्थल जयपुर एक्ज़िबिशन और कन्वेंशन सेंटर, चमकदार रंगों और साउंड से जगमगा उठा, जहां संस्कृति, मर्चेंडाइज़, भोजन और कई इंटरैक्टिव अनुभवों के विभिन्न पहलुओं को लेकर आया।
रैपर बादशाह ने कहा कि जयपुर में परफॉर्म करने का मेरा अनुभव वाकई यादगार रहा। रैपर डिनो जेम्स ने कहा कि मुझे लगता है कि रॉयल स्टैग बूमबॉक्स एक अनूठा म्यूज़िकल प्लेटफॉर्म है, जो वास्तव में भारत के युवाओं से कनेक्ट करता है।
Published on:
18 Mar 2024 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
