जयपुर

जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

Jaipuria Hospital News : राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े राजकीय जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा क्यों दिया जानें मामला।

जयपुरNov 10, 2024 / 12:38 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipuria Hospital News : राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े राजकीय जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ. मंगल अस्पताल में कुप्रबंधन को लेकर विभिन्न जांचों का सामना कर रहे थे। वह 10 दिन पहले विवादों में आए थे, जब उनकी सरकारी कार के ड्राइवर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें ड्राइवर इमरजेंसी में भर्ती मरीज को इंजेक्शन लगाते दिख रहा था।

छह महीने पहले भी इस्तीफा दिया था

छह महीने पहले भी डॉ. मंगल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, और इस बार भी उन्होंने सरकार को अपना इस्तीफा भेजकर अधीक्षक के पद से हटाने की मांग की है। कुछ दिन पहले, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल ने अस्पताल का निरीक्षण किया था और अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई थी। इस्तीफे के बारे में डॉ. महेश मंगल ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को इस्तीफा भेज दिया है और अब इस पर निर्णय सरकार को लेना है।
यह भी पढ़ें

RSOS : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड से अपडेट, 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल जारी

यह भी पढ़ें

PM Vidyalakshmi Scheme : राजस्थान के सिर्फ इन 11 संस्थानों के छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा Loan, जानें क्या है वजह

यह भी पढ़ें

Good News : संविदा शिक्षक अगर अच्छा पढ़ाएंगे तो 5 फीसद बढ़ेगा मानदेय, राजस्थान सरकार का फैसला

Hindi News / Jaipur / जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.