जयपुर

अधीक्षक का ड्राइवर इमरजेंसी में लगा रहा इंजेक्शन, बदल रहा ड्रिप, जयपुर के बड़े अस्पताल का वीडियो वायरल

जयपुरिया अस्पताल का मामला, अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा अधीक्षक का ड्राइवर, वार्डों में घूमकर दवाइयां लिखकर भी खतरे में डाल रहा मरीजों की जान

जयपुरOct 21, 2024 / 08:08 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर के जयपुरिया अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल का ड्राइवर नाहर सिंह एक मरीज को इंजेक्शन लगाते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है।
अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ ने आरोप लगाते हुए बताया कि ड्राइवर नाहर सिंह अक्सर इमरजेंसी या वार्ड में आकर इस तरह मनमानी करता है। कभी वो इंजेक्शन लगाता हैं तो कई बार दवाइयां भी लिख देता है। कई बार वह वार्डों में राउंड लगाता रहता है। वहां भी वो मरीजों की ड्रिप बदलते देखा जाता है।

स्टॉफ पर जमाता धौंस

बताया जा रहा है कि वो रोजाना कई मरीजों की जान खतरे मेंं डालते घूमता फिरता है। उसकी इस मनमानी से डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ दोनों परेशान है। वो अधीक्षक का ड्राइवर है इसलिए उसे टोकने से भी स्टाफ कतराता है। कई बार उसका स्टाफ से झगड़ा भी हो चुका है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं से उसके हौंसले बुलंद है। स्टाफ से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वो यहां भर्ती मरीजों को सस्ते और अच्छा इलाज का लालच देकर निजी अस्पतालों में भर्ती करवाता है।

हटा दिया है ड्राइवर को

जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ पर्याप्त है। कोई कमी नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मामला अभी मेरे सामने आया है। उसे हटा दिया गया है। उसकी जांच की जाएगी। कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Jaipur / अधीक्षक का ड्राइवर इमरजेंसी में लगा रहा इंजेक्शन, बदल रहा ड्रिप, जयपुर के बड़े अस्पताल का वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.