जिला परिषद जयपुर सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक हुई।
जयपुर•Apr 21, 2023 / 06:55 pm•
Manish Chaturvedi
जयपुर जिला परिषद की बैठक, इन बिंदुओं को लेकर हुई बात..
जयपुर। जिला परिषद जयपुर सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक शर्मा की उपस्थिति में हुई। उप जिला प्रमुख मोहन डागर ने विकास कार्यो के प्रस्ताव जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव लिये। जिसमें बजट घोषणा 2023-24 में 144 बैनांड रेलवे-स्टेशन से पूर्व की ओर से रजत विहार जेडीए स्कीम तक रोड़ का कार्य जयपुर विकास प्राधिकरण से करवाने, खोरा बीसल से चतरपुरा आसोजाई दादर धाम तक सडक निर्माण कार्य, जालसु पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयरामपुरा में सब्जी मंडी स्वीकृत करवाने, नरेगा स्कीम के तहत राजस्व गावों में चारागाह भूमि में वृक्षारोपण करवाने व ग्राम पंचायत बिहारीपुरा जालसु में बावडी निर्माण कार्य , ग्रीष्म ऋतु के चलते पशुओं के लिए पेयजल घाट बनवाने, जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत राजस्व गावों को पेयजल से जोड़ने, यमुना नदी का पानी बाडीं नदी में जोडकर जयपुर में आपूर्ति करवाने, जिला परिषद द्वारा स्वीकृत कार्यो की किर्यान्वित रिपोर्ट को समय पर सभी सदस्यों को जारी करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा टुटी हुई सड़कों का नवीनीकरण करने, आँगनबाडी केन्द्रो , राजकीय विधालयों में पानी की उचित व्यवस्था करने, नवीन ग्राम पंचायतों में भवनों का निर्माण करवाने सहित अन्य विकास कार्यो पर प्रस्ताव लिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Hindi News / Jaipur / जयपुर जिला परिषद की बैठक, इन बिंदुओं को लेकर हुई बात..