जयपुर के सुभाष चौक में युवक की हत्या के बाद तनाव के हालात, भीड़ बढ़ती देख रामगंज बाजार किया गया बंद
पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई
आरोप है कि पीड़ित और कॉलोनी वालों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े के दौरान पीड़ित एवं उसके साथी को पीटा गया। जिससे पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई। वह रामगंज इलाके के नजदीक फुटा खुर्रा इलाके का रहने वाला बताया गया है। उस पर हमला करने वाले युवक मेहरा बस्ती, सुभाष चौक के बताए जा रहे हैं।