जयपुर के ग्रेटर नगर निगम की ओर से जवाहर कला केंद्र में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम
Jaipur Women Amazing : जयपुर के ग्रेटर नगर निगम की ओर से जवाहर कला केंद्र में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम में एक विश्व रेकॉर्ड बना। जयपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी को महिलाओं की ओर से करीब 50 हजार चिट्ठी लिखकर एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है। ये रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। जयपुर के ग्रेटर नगर निगम की ओर से जवाहर कला केंद्र में तीन दिन तक चले शक्ति वंदन कार्यक्रम में हजारों महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। सोमवार को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड की टीम ने कार्यक्रम में पहुंचकर महापौर सौम्या गुर्जर को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारतीय डाक विभाग ने स्टॉल लगाई थी। यहां आकर महिलाओं ने मुफ्त पोस्टकार्ड पर अपने संदेश लिखकर ’नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को पारित करवाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
करीब 50 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे गए हैं। इस मौके पर आयोजित फागोत्सव में महापौर सहित पार्षद और अधिकारी भी फाल्गुन के गीतों पर जमकर थिरके।
यह जीत मेरी नहीं – मेयर सौम्या गुर्जरइस मौके पर ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि यह जीत मेरी और नगर निगम की नहीं, जयपुर नारी शक्ति की है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना तभी साकार होगी जब नारी सशक्त होगी।
यह भी पढ़ें –
School Holidays in March 2024 : मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें