जयपुर

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ में जयपुर की महिला लापता, परिवार के 11 लोगों के साथ गई थी प्रयागराज

Jaipur Woman Missing In Maha Kumbh: महाकुंभ में मची भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। भगदड़ में जयपुर की भी एक महिला लापता हो गई है, जिसका अभी तक पता नहीं चला है।

जयपुरJan 30, 2025 / 09:00 am

Anil Prajapat

Maha-Kumbh
Jaipur Woman Missing In Maha Kumbh: जयपुर। महाकुंभ में मची भगदड़ में जयपुर की आमेर वार्ड नंबर एक निवासी राजकुमारी पारीक लापता हो गई। राजकुमारी परिवार के 11 सदस्यों के साथ गई थी। लापता महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बेटे रविंद्र पारीक ने बताया कि स्नान के बाद भगदड़ मची। इसमें परिवार के सदस्यों का साथ छूट गया। दिनभर से उनकी मां नहीं मिली। उन्होंने बताया कि 62 वर्षीय उनकी मां को परिवार के लोग शाम तक तलाश करते रहे। लेकिन, अभी पता नही चल पाया है। परिवार के अन्य लोगों को भी भगदड़ में चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: वह दृश्य हृदय विदारक था…भगदड़ से दबे-कुचले लोगों के परिजन हो गए बदहवास

बता दें कि प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के ठीक पहले महाकुंभ में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए संगम नोज घाट पर भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। इस भगदड़ की अफरा-तफरी के बीच करोड़ों लोगों ने बुधवार को स्नान किया।

यह भी पढ़ें

Hindi News / Jaipur / Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ में जयपुर की महिला लापता, परिवार के 11 लोगों के साथ गई थी प्रयागराज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.