25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर : आरपीए में महिला कांस्टेबल पर धारदार हथियार से हमला

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) (आरपीए) (RPA) स्थित क्वार्टर में सो रही एक महिला कांस्टेबल पर मंगलवार रात ढाई बजे किसी बदमाश ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया। महिला चिल्लाई तो बदमाश भाग गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Knife Attack

Knife Attack

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) (आरपीए) (RPA) स्थित क्वार्टर में सो रही एक महिला कांस्टेबल पर मंगलवार रात ढाई बजे किसी बदमाश ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया। महिला चिल्लाई तो बदमाश भाग गया। आवाज सुनकर पास वाले कमरे में सो रहा कांस्टेबल का पति वहां आया और पत्नी को तुरंत हॉस्पिटल लेकर। जहां से प्राथमिक उपचार करवाने के बाद पति ने शास्त्री नगर थाने सूचना दी। बाद में बुधवार देर शाम को महिला कांस्टेबल ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि वह रात को कमरे में सो रही थी। तभी रात करीब ढाई बजे कमरे में बदमाश घुस आया और कान के पास धारदार हथियार से वार कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

महिला पर चाकू से हमला
माणक चौक थाना अंतर्गत एक महिला पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने निवारू रोड निवासी रवि शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी फोटोग्राफी करता है और एक कार्यक्रम में उससे जान पहचान हुई थी। आरोपी ने महिला के कुछ फोटो लिए थे, जिन्हें एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी के कारण पति से रिश्ता टूट गया। सोलह अक्टूबर को आरोपी दीवार फांदकर घर में घुस गया और चाकू से हमला कर दिया।