जयपुर

जयपुर कलक्टर का दावा फेल, खुले कुएं में गिरने से बच्चे की मौत; पटवारी को गलत रिपोर्ट भेजना पड़ा महंगा

Jaipur well Accident: राज्यभर में खुले कुओं और बोरवेेल में बच्चों के गिरने के हादसे लगातार हो रहे हैं लेकिन जयपुर जिला प्रशासन ने ऐसे हादसों से कोई सबक नहीं लिया।

जयपुरJan 05, 2025 / 10:16 am

Anil Prajapat

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur well Accident: जयपुर। राज्यभर में खुले कुओं और बोरवेेल में बच्चों के गिरने के हादसे लगातार हो रहे हैं लेकिन जयपुर जिला प्रशासन ने ऐसे हादसों से कोई सबक नहीं लिया, उल्टे कागजों में ही झूठे दावे करना शुरू कर दिया है। इसकी बानगी हाल ही देखी गई है।
कहने को तो जयपुर जिला प्रशासन की ओर से खुले बोरवेल और कुओं को ढकवाने का अभियान चला रखा है लेकिन अभियान की पोल तब खुल गई जब सांगानेर के श्रीराम नांगल ग्राम बक्सावाला में खुले कुएं में गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई।
हादसे के बाद सांगानेर में सभी कुओं को ढकने के दावे हवा हो गए। प्रशासन ने अगर जिम्मेदारी से कुआं ढकवाया होता तो बच्चे की जान नहीं जाती।

जिला प्रशासन के दावे पर खड़े हो रहे सवाल

जिले में अभी तक जिला प्रशासन की ओर से 2,200 कुएं और बोरवेल ढकवाने का दावा किया जा चुका है। सात दिन पहले तक जयपुर जिला प्रशासन ने मुहिम के तहत कुल 746 खुले बोरवेल और कुंए ढकवाए। इसकी सूचना भी सार्वजनिक की गई। अब इस सवाल खड़े हो गए हैं।

पटवारी ने भेजी गलत रिपोर्ट, निलंबित किया

इधर, सांगानेर के श्रीराम नांगल ग्राम बक्सावाला में खुले कुएं में बच्चे के गिरने के बाद जिम्मेदार जागे। मामले में जब सांगानेर एसडीएम सेे रिपोर्ट मांगी गई तो पटवारी की लापरवाही सामने आई। इसके बाद कलक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने पटवारी को निलंबित कर दिया।
दरअसल, पटवारी शोभा मीणा ने पटवार हलका में दी रिपोर्ट में बताया कि एक भी बोरवेल-कुआं खुला नहीं है। इसके बावजूद उनके ही पटवार हलका क्षेत्र में खेत में खुले कुएं में बच्चा गिर गया। इस पूरे मामले में पटवारी की लापरवाही तो सामने आई वहीं, जिला प्रशासन की खानापूर्ति भी सामने आ गई।

यह भी पढ़ें

ठंड से ठिठुरा राजस्थान, 22 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम, आज इस संभाग में बारिश का अलर्ट

यह हुआ हादसा

सांगानेर सदर थाना इलाके में श्याम ग्रीन कॉलोनी में एक बालक कुएं में गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गांव वालों ने ही बच्चे को कुएं से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाप्रभारी नंदलाल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर ढाई बजे पतंग उड़ाते समय श्याम ग्रीन कॉलोनी में एक बालक के कुएं में गिरने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गांव के लोगों ने एक व्यक्ति को कुएं में उतारकर बच्चे को बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक अनुज (10) पुत्र कालीचरण श्याम ग्रीन कॉलोनी बक्सावाला का रहने वाला था। बच्चा कैसे कुएं तक पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।

इनका कहना है

सांगानेर के श्रीराम नांगल ग्राम बक्सावाला में हादसा हुआ है। पतंगबाजी करता हुआ बच्चा कुएं में गिर गया था। मामले में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। -हिम्मत सिंह, उपखंड अधिकारी सांगानेर
यह भी पढ़ें

जयपुर की SI हेमलता शर्मा कौन? जो पहली बार रैंप पर उतरी और कर दिया कमाल, देखें-कैसे बिखेरा जलवा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर कलक्टर का दावा फेल, खुले कुएं में गिरने से बच्चे की मौत; पटवारी को गलत रिपोर्ट भेजना पड़ा महंगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.