जयपुर

Jaipur News: बिना हेलमेट निकले तो खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने 5 दिन में काटे 1421 चालान

Jaipur Traffic Police: स्कूलों और कॉलेजों में हेलमेट पहनने के फायदे बताए जाएंगे। साथ ही सड़क पर हेलमेट पहनने की अपील भी की जाएगी।

जयपुरNov 17, 2024 / 09:28 am

Alfiya Khan

Jaipur News : जयपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया है। अब शहर में बिना हेलमट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है।
खासकर, बच्चों और युवाओं को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने 5 दिन में बिना हेलमेट के वाहन चला रहे 1421 लोगों के चालान किए हैं। इसी तरह दुपहिया पर तीन सवारी बैठाने पर 1222 लोगों के चालान किए हैं।

स्कूल-कॉलेजों में बताएंगे फायदे

डीसीपी ट्रैफिक सागर ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों में हेलमेट पहनने के फायदे बताए जाएंगे। साथ ही सड़क पर हेलमेट पहनने की अपील भी की जाएगी। इसके अलावा यातायात पुलिस सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों को जागरूक कर रही है और हेलमेट पहनने को लेकर संदेश दिया जा रहा है। जयपुर पुलिस का कहना है कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

चालक की लापरवाही तो टीआइ ने खुद की गाड़ी का काटा चालान, परिवहन विभाग में अनोखा मामला आया सामने

यह भी पढ़ें

17 नवंबर को होने वाली मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें क्या है वजह

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: बिना हेलमेट निकले तो खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने 5 दिन में काटे 1421 चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.