जयपुर

जेडीए का प्रयोग फेल…हाइड्रोलिक पार्किंग वर्षों से बंद, गाड़ियां सड़क पर

Jaipur Traffic News : राजधानी में जिस हिसाब से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उस लिहाज से पार्किंग विकसित नहीं हो पा रही है। प्रयोग के तौर पर जेडीए ने एक हाइड्रोलिक पार्किंग विकसित की, लेकिन रख-रखाव के अभाव में वो काम ही नहीं कर रही।

जयपुरMar 01, 2024 / 08:20 am

Omprakash Dhaka

Jaipur News : राजधानी में जिस हिसाब से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उस लिहाज से पार्किंग विकसित नहीं हो पा रही है। प्रयोग के तौर पर जेडीए ने एक हाइड्रोलिक पार्किंग विकसित की, लेकिन रख-रखाव के अभाव में वो काम ही नहीं कर रही। जबकि, राजधानी की कई निजी इमारतों में हाइड्रोलिक पार्किंग संचालित हो रही हैं। दरअसल, टोंक रोड स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में जेडीए ने हाइड्रोलिक पार्किंग विकसित की थी। कुछ वर्षों तक तो इसका संचालन हुआ, लेकिन वर्तमान में मशीन काम नहीं कर रही है और गाडि़यां सड़क पर ही खड़ी हो रही हैं। करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट बेकार हो चुका है।


बीते दिनों ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में सुगम यातायात के लिए कई सुझाव आए। यदि इन सुझावों पर संबंधित विभाग गंभीरता से काम करें तो शहरवासियों को जाम से राहत मिल सकती है।



निजी पार्किंग को बढ़ावा दिया जाए। दिल्ली, गुरुग्राम सहित कई शहरों में लोग खाली भूखंडों में पार्किंग करवा रहे हैं। कई जगह तो प्रति माह का एक हजार रुपए तक का किराया भी लिया जा रहा है।

कई कॉलोनियों में भूखंड खाली हैं। यदि जेडीए-नगर निगम ऐसे भूखंडों को चिह्नित कर पीपीपी मोड पर पार्किंग विकसित करवाए तो काफी राहत मिल सकती है। शहर के बीच से गुजरने वाले बड़े नालों के ऊपर भी पार्किंग विकसित की जा सकती है। निगम ने सी-स्कीम में ऐसा प्रयोग किया भी है और वहां 400 चार पहिया वाहन खड़े हो रहे हैं।



राजधानी में कई जगह 30 फीट की सड़कों पर रेस्टोरेंट से लेकर बार चल रहे हैं। इनके पास पार्किंग नहीं है। ऐसे में शाम होते ही सड़कों पर वाहन खड़े हो जाते हैं। गाडिय़ों के निकलने की जगह नहीं बचती। सी-स्कीम, मालवीय नगर, सोडाला, मानसरोवर में सर्वाधिक दिक्कत होती है।



शहर में कई जगह ट्रैफिक सिग्नल लाइट ही स्ट्रीट पोल के पीछे छिप गई हैं। ऐसे में वाहन चालकों को ट्रैफिक सिग्नल ही दिखाई नहीं देते। इनको सही किया जाए। साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात संकेतकों की रिपोर्ट तैयार होनी चाहिए। अध्ययन के आधार पर काम हो।



परकोटे के बाजारों से लेकर शहर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण है। लक्ष्मी मंदिर अंडरपास के प्रवेश द्वार और सर्विस रोड पर ठेले वालों का कब्जा है। इनकी वजह से वाहनों के चलने में दिक्कत होती है।



बीआरटीएस को विकसित करने में करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं। बीते वर्षों में इसकी उपयोगिता को लेकर रिपोर्ट बनी। रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू किया जाए।

Hindi News / Jaipur / जेडीए का प्रयोग फेल…हाइड्रोलिक पार्किंग वर्षों से बंद, गाड़ियां सड़क पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.