जयपुर से अजमेर की तरफ जाने वाले यातायात को कमला नेहरू नगर पुलिया से पहले डायवर्ट कर सर्विस लेन में संचालित किया जाएगा। वाहन चालक कमला नेहरू नगर पुलिया समाप्त होने के बाद सर्विस लेन से मुख्य हाईवे पर आकर गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे।
जयपुर से अजमेर की तरफ जाने वाली सर्विस लेन में कॉलोनी के छोटे रास्ते (कट) बंद रहेंगे। बदरवास तिराहा, कमला नेहरू नगर पुलिया से एक्सप्रेस हाईवे पर जाने वाला यातायात बंद रहेगा। यह यातायात वेस्टर्न हाइट कट से तरुछाया रेजीडेन्सी के पास चौराहा से दायें होकर भैरू मंदिर कट से एक्सप्रेस हाईवे पर जा सकेगा।
कमला नेहरू नगर के पास पुलिया निर्माण के दौरान 200 फुट चौराहा से अजमेर की तरफ जाने वाले यातायात को अत्यधिक दबाव होने पर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालक 200 फुट चौराहा से राणी सती नगर तिराहा, बदरवास तिराहा, नारायण विहार रोड, वेस्टर्न हाइट कट, तरुछाया रेजीडेंसी के पास चौराहा से दायें होकर भैरू मंदिर कट से एक्सप्रेस हाईवे पर जा सकेंगे।
झुंझुनूं पहुंची दौसा पुलिस, ढाणी में दुकानों से बरामद हुआ ऐसा सामान, कीमत 98 लाख से अधिक
अजमेर से जयपुर की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट कर कमला नेहरू नगर पुलिया से संचालित किया जाएगा। कमला नेहरू नगर पुलिया समाप्त होने के बाद वाहन चालक नीचे उतर पुनः मुख्य हाईवे पर नियमित लेन से गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे।
200 फुट चौराहा से भांकरोटा तक दोनों तरफ की सर्विस लेन में वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से कार्य के दौरान वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात सूचना बोर्ड/ऐरो मार्क लगाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।