scriptJaipur News : डायवर्जन ने बनाया चक्कर घिन्नी… जाना था पांच बत्ती पहुंचा दिया सोडाला | Patrika News
जयपुर

Jaipur News : डायवर्जन ने बनाया चक्कर घिन्नी… जाना था पांच बत्ती पहुंचा दिया सोडाला

जाना था जापान पहुंचा दिया चीन… कुछ इसी तरह शहर में जाम और डायवर्जन के चलते मंगलवार को वाहन चालकों के साथ बीती। शहर में कई आयोजनों के कारण सड़कों पर दिन भर जाम की िस्थति बनी रही। इससे एक से दो किमी तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। समानांतर रूट पर यातायात के बढ़ते दबाव से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए। जाम से बचाने के लिए वाहन चालकों को लम्बे रूट पर डायवर्ट कर दिया।

जयपुरApr 04, 2023 / 11:55 pm

जमील खान

traffic_2.jpg
1/8

सबसे ज्यादा परेशानी का सामना एमआई रोड और पांच बत्ती पर जाने वाले लोगों को करना पड़ा। इस मार्ग पर निजी चिकित्सकों के पैदल मार्च और श्री अमरापुरा स्थान पर चैत्र मेले के कारण सुबह से ही मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था।

traffic_3.jpg
2/8

डायवर्ट करने पर लोगों का कहना था कि आफिस टाइम में मार्ग को बंद करना पूरी तरह से गलत है। वहीं, वाहन चालकों ने बताया कि डायवर्जन भी सही तरीके से नहीं किया गया। इससे वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ा।

traffic_4.jpg
3/8

इन मार्गों पर बिगड़े हालात

खासाकोठी पुलिया से गवर्नमेंट हाॅस्टल तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे। साथ ही परकोटे के बाजार, सांगानेरी गेट, कलेक्ट्री सर्कल, अजमेर पुलिया, सिंधी कैम्प मार्ग और संसार चंद्र रोड पर भी जाम लगा रहा। पुलिस ने जिन रूट पर यातायात डायवर्ट किया, वहां वाहनों की दिनभर रेलमपेल रही।

traffic_5.jpg
4/8

जाना पड़ा विपरीत दिशा में
खासा कोठी पुलिया के नीचे डायवर्ट करने पर कई वाहन चालक पुलिस से भी उलझ पड़े। उनका कहना था कि हमें आगरा रोड की तरफ जाना है तो हसनपुरा की ओर विपरीत दिशा में क्यों भेजा जा रहा है। इस कारण वाहन चालकों को पांच किलोमीटर का अधिक चक्कर लगाना पड़ेगा। समय की बर्बादी के साथ ईंधन भी अतिरिक्त खर्च होगा। खासाकोठी पुलिया से वाहन चालकों को हसनपुरा, अजमेर पुलिया, सोडाला, 22 गोदाम, जेएलएन मार्ग होते हुए जाना पड़ा।

traffic_6.jpg
5/8

सीतापुरा िस्थत ऑफिस में 11 बजे तक पहुंचना होता है। जाम में फंसने की वजह से एक घंटा लेट गया हूं। ऑफिस जाने के समय यातायात को नहीं रोकना चाहिए। ऐसे आयोजन शहर से बाहर होने चाहिए। - निशांत विजयवर्गीय, ब्रह्मपुरी

traffic_7.jpg
6/8

जरूरी काम से सांगानेरी गेट जाना था। हमेशा एमआई रोड से ही जाता हूं। अब पुलिस ने खासा कोठी पुलिया के नीचे से ही हसनपुरा की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। इससे समय और अधिक लगेगा।- राहुल खण्डेलवाल, झोटवाड़ा

traffic_8.jpeg
7/8

इनका कहना है
रूट में बदलाव के समय कई बार समानांतर मार्गाें पर भी यातायात दबाव के कारण जाम लग जाता है। ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि ट्रैफिक रूके नहीं। जाम से बचाने के लिए कई बार डायवर्जन लम्बा करना पड़ता है।- मुस्तफा अली जैदी, अतिरिक्त उपायुक्त, यातायात पुलिस

traffic_9.jpeg
8/8

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें ज्यादा इस्तेमाल

ट्रैफिक जाम होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि सभी कॉमर्शियल गतिविधियां एक जगह पर हो रही हैं। सी स्कीम, एमआई रोड, स्टेशन रोड जयपुर सचिवालय, हाईकोर्ट सभी एक दिशा में है। सभी रास्तों को अगर विकेन्द्रीकृत कर दिया जाए तो अलग दिशाओं में ट्रैफिक बंट जाएगा। लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना होगा। यदि सड़क को चौड़ा भी कर दिया जाए तो भी यह संभव नहीं है। साथ ही सड़कों पर ठेले, धरना प्रदर्शन इन सभी गतिविधियों को नियंत्रित किया जाना चाहिए। सभी बाजारों के खुलने के समय को बदला जाए तो ट्रैफिक की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है।
- आर.के. विजयवर्गीय पूर्व चीफ टाउन प्लानर

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Jaipur News : डायवर्जन ने बनाया चक्कर घिन्नी… जाना था पांच बत्ती पहुंचा दिया सोडाला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.