script8 भागों के मंडल में स्थित जयपुर 9 अंक के वास्तुशास्त्र से सजाया गया, भारत का पहला शहर जो ऐसे बसाया गया | Jaipur Tourism Travel Guide Tourist Places In rajasthan | Patrika News
जयपुर

8 भागों के मंडल में स्थित जयपुर 9 अंक के वास्तुशास्त्र से सजाया गया, भारत का पहला शहर जो ऐसे बसाया गया

ये एक ऐसा शहर है जो अर्द्ध रेगिस्‍तान क्षेत्र में स्थित है, पहला ऐसा भी आधुनिक शहर जिसे हिंदू वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बसाया गया।

जयपुरOct 05, 2017 / 03:31 pm

Vijay ram

Places to Visit in Jaipur

ये एक ऐसा शहर है जो अर्द्ध रेगिस्‍तान क्षेत्र में स्थित है, पहला ऐसा भी आधुनिक शहर जिसे हिंदू वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बसाया गया। न सिर्फ चौड़ी सड़​कों और लाल दीवारों के बाजार के लिए पहचाना जाता है… बल्कि टूरिज्म के लिहाज से भी देश के अग्रणी शहरों में से एक है।

Hindi News / Jaipur / 8 भागों के मंडल में स्थित जयपुर 9 अंक के वास्तुशास्त्र से सजाया गया, भारत का पहला शहर जो ऐसे बसाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो