जयपुर

जयपुर में कल शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानें किन कॉलोनियों में नहीं आएगा पानी

Jaipur Tomorrow No Water Supply : जयपुर में कल शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय ने इस बारे में सभी को अलर्ट किया है। जानें किन इलाकों या कॉलोनियों में पानी नहीं आएगा।

जयपुरAug 22, 2023 / 10:22 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Water Supply

Jaipur Water Supply : जयपुर में कल शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय ने इस बारे में सभी को अलर्ट किया है। बीसलपुर इंटेक पंपिंग स्टेशन पर विद्युत लाइनों और टूटे हुए खंभों के आवश्यक रखरखाव के कारण बुधवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बीसलपुर सिस्टम से 6 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान बीसलपुर पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति नहीं होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अजय सिंह राठौड ने बताया कि बुधवार सुबह शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जाएगी। इसके बाद 9 से दोपहर 3 बजे तक बीसलपुर पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति बंद रहेगी। तो पेयजल उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपनी जरूरत का पानी संग्रह कर लें।

इन स्थानों पर नहीं आएगा सप्लाई का पानी

अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अजय सिंह राठौड ने बताया कि इस कारण शाम को प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइंस, ज्योति नगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर ट्रक स्टेंड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैंपस, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी, बनीपार्क, अंबाबाडी, जगतपुरा, खोनागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड, जामडोली, सुभाष नगर, गोविंद नगर, चारदीवारी क्षेत्र में घाटगेट, चौकड़ी रामचंद्रपुरा, वार्ड 86 और 89 में जलापूर्ति नहीं होगी। पेयजल उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपनी जरूरत का पानी संग्रह कर लें।

यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान को मिला तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जानें किन शहरों के बीच दौड़ेगी

Hindi News / Jaipur / जयपुर में कल शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानें किन कॉलोनियों में नहीं आएगा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.