कांग्रेस पर चार ‘U’ से किया हमला
संसद में दो दिन पहले घटे घटनाक्रम को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जो आचरण किया, वो अनवांटेड (अनावश्यक), अनएक्सपेक्टेड (अप्रत्याशित), अनडिजाइअर्ड (अवांछित) और अनएक्सपेक्टबल (अनपेक्षित) है। वो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। भारत में जब लोकतंत्र 75 वर्ष का हो गया है, तब इस तरह का कृत्य अक्षम्य है। यह भी पढ़ें
राजस्थान में शिक्षकों के आचरण की होगी ग्रेडिंग, मदन दिलावर का नया आदेश
45 दिन के महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे
अगले माह से प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले को लेकर पूछे सवाल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा मानवों का एकत्रीकरण होगा। ऐसा अनुमान है कि 45 दिन के महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे। चीन और भारत को छोड़कर इतनी आबादी दुनिया के किसी देश में नहीं है, जितने लोगों का एकत्रीकरण मेले में होगा। यह भी पढ़ें
बांसवाड़ा में 150 शिक्षक का होगा स्थायीकरण! 23 दिसंबर को मिलेगा फिर अनुमोदन का मौका
महाकुंभ को लेकर दोनों सरकारें मिलकर कर रही हैं काम
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश और भारत सरकार, दोनों मिलकर काम कर रही हैं। देश-विदेश से आने वाले लोग ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का अनुभव करें, इसके लिए हम सब काम कर रहे हैं। यह भी पढ़ें