scriptJaipur Tanker Blast : कंटेनर चालक पर एफआइआर दर्ज, बनाई गई 6 सदस्यीय जांच कमेटी | Jaipur Tanker Blast Container Driver FIR Lodged 6 Member investigation Committee Formed | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast : कंटेनर चालक पर एफआइआर दर्ज, बनाई गई 6 सदस्यीय जांच कमेटी

Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर भांकरोटा में टैंकर ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो गई। भांकरोटा ब्लास्ट में पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।

जयपुरDec 21, 2024 / 12:30 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Tanker Blast Container Driver FIR Lodged 6 Member investigation Committee Formed
Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर के यू-टर्न लेते समय भिड़ंत के बाद हुए गैस रिसाव और आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे ने जयपुर को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें कई तो जिंदा जल गए। 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि हादसे के शिकार मृतकों का पोस्टमार्टम करवाना है। इसके चलते भांकरोटा थानाधिकारी मनीष गुप्ता ने इस संबंध में एफआइआर दर्ज करवाई है।

अज्ञात 5 मृतकों में सेवानिवृत्त IAS भी लापता

कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहे कंटेनर चालक ने यू-टर्न कर रहे गैस टैंकर को रफ्तार में टक्कर मारी। लापरवाही से वाहन चलाने पर हादसा हुआ। इसकी जांच की जा रही है। अज्ञात पांच मृतकों में सेवानिवृत्त आइएएस के परिजन ने क्लेम किया है। डीएनए मिलान करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Jaipur Gas Tanker Blast : इस पोटली में कौन था जानकर रो देंगे, देखें तस्वीरें-कंपा देंगी रुह

कंटेनर चालक के मौत की आशंका

प्रथम दृष्टया कंटेनर चालक के हादसे में मौत होने की आशंका है। वहीं गैस टैंकर चालक भी अभी लापता है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि हादसे के बाद सबसे पहले चेतक पर तैनात कांस्टेबल रतनलाल और चालक सुनील कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें

Jaipur Gas Tanker Blast : जयपुर में दर्दनाक हादसा, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कलक्टर ने बनाई छह सदस्यीय कमेटी

हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग ने जिला कलक्टर को छह सदस्यीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कलक्टर ने कमेटी का गठन किया। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर, द्वितीय, सदस्य सचिव के रूप में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर प्रथम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियंता जयपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय, एनएसएआइ जयपुर के परियोजना निर्देशक को कमेटी में शामिल किया है। कमेटी एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast : कंटेनर चालक पर एफआइआर दर्ज, बनाई गई 6 सदस्यीय जांच कमेटी

ट्रेंडिंग वीडियो