IOCL हादसे की यादें ताजा
इस हादसे ने जयपुर के टोंक रोड पर ठीक 15 साल पहले सीतापुरा में आईओसीएल के डिपो में विस्फोट के साथ लगी आग की घटना की यादों को ताजा कर दिया। इस घटना में भी 11 लोगों ने जान गंवाई थी।कैमरे में कैद मंजर
पूरा मंजर एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। इसके अनुसार सुबह 5.45 बजे अजमेर से जयपुर की तरफ गैस टैंकर आता दिख रहा है। यह टैंकर डिवाइडर के कट पर यू-टर्न करने के लिए घूमता है, तभी जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा कंटेनर टैंकर में घुस गया। ट्रैकर से गैस का रिसाव हो गया। टैंकर से करीब 3 मिनट 23 सेकंड तक धुआं निकलता रहा और फिर आग का गोला फूटा। यह भी पढ़ें
अनिता को घायलों में ढूंढता रहा पति, तभी अस्पताल स्टाफ ने बताई ऐसी बात की टूट गया कन्हैया
किसकी लापरवाही?
हादसे को लेकर सवाल उठ रहा है कि क्या यह अग्निकांड सरकारी लापरवाही का नतीजा है। इस हादसे को मैनमेड (मानव निर्मित) भी कहा जा सकता है। बेशक ये हादसा ड्राइवरों की लापरवाही है, लेकिन जिस हाईवे पर हर घंटे हजारों वाहन निकल रहे हों वहां सरकारों ने बीते 6-7 वर्षों से गंभीर जानलेवा लापरवाही कर रखी है। जगह- जगह कट व अन्य खामियां दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रही हैं। यह भी पढ़ें