जिसने 24 घंटे में दो मृतकों की पहचान कर ली। इसमें रिटायर्ड आइएएस करणी सिंह और ट्रेलर चालक संजेश यादव के डीएनए का मिलान कर दोनों की पुष्टि कर दी। निदेशक शर्मा ने बताया कि जब हमने पांच लोगों की प्रोफाइल जनरेट की तो उससे पता चला कि यह चार लोगों के ही हैं। एक आदमी के धड़ और ऊपर वाला हिस्सा अलग हो गया था। वह दो बन गए थे। वे चार ही अज्ञात थे। उन चार में से दो लोग आइडेंटिफाई हो गए।
यह भी पढ़ें