जयपुर

AI से अश्लील फोटो तैयार कर वायरल करने की जांच संदेहास्पद…IO और SHO पर होगी कार्रवाई

Jaipur News: आदेश में कहा कि अनुसंधान अधिकारी ने दो अन्य आरोपियों के लिए अलग पैमाना अपनाया है, जबकि चैट में इन दोनों ने भी ग्रुप पर अश्लील भाषा में न्यूड फोटोग्राफ की मांग की।

जयपुरJan 09, 2025 / 10:36 am

Akshita Deora

Rajasthan News: एआइ से सहपाठी छात्राओं के अश्लील फोटो तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले चार किशोर आरोपियों को जयपुर की अधीनस्थ अदालत ने जमानत पर सशर्त रिहा करने का आदेश दिया, वहीं संदेहपूर्ण अनुसंधान करने वाले मानसरोवर थाने के थानाधिकारी व अब तक के अनुसंधान अधिकारियों (आइओ) पर पॉक्सो एक्ट में केस चलाने के निर्देश दिए।
कोर्ट ने पुलिसकर्मियों पर न्यायिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आदेश की कॉपी जयपुर शहर (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त को भेजी है। जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 के जज तिरुपति कुमार गुप्ता ने पुलिस के अनुसंधान पर सवाल उठाया है। आदेश में कहा कि अनुसंधान अधिकारी ने दो अन्य आरोपियों के लिए अलग पैमाना अपनाया है, जबकि चैट में इन दोनों ने भी ग्रुप पर अश्लील भाषा में न्यूड फोटोग्राफ की मांग की। इन दोनों ने ग्रुप की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग किया।
यह भी पढ़ें

Kota: पिता से बोला ‘गांव आऊंगा’ और लगा ली फांसी, 24 घंटे में 2 कोचिंग छात्रों ने किया सुसाइड

अदालत ने कहा कि 3 फरवरी 2024 को एफआइआर दर्ज हुई, लेकिन पीड़िताओं के बयान करीब 8-10 माह बाद दर्ज कराए गए। पीड़िता की उम्र की जानकारी होने के बावजूद दस माह तक पॉक्सो की धाराएं नहीं जोड़ी गईं। यह पॉक्सो के तहत अपराध है।
सरकारी वकील ने कहा कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया और एआई से छात्राओं के अश्लील फोटो तैयार कर अपलोड कर दिए। कुछ आरोपियों ने इन फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सरकारी वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि जमानत पर छोड़ा गया तो आरोपी स्कूल का माहौल खराब करेंगे।
यह भी पढ़ें

HMPV Virus: डॉक्टर्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कोटा में 3 महीने पहले ही 3 माह के बच्चे को हुआ था HMPV वायरस

आरोपियों की ओर से अधिवक्ता प्रियंका पारीक ने कोर्ट में कहा कि अपीलार्थी किशोर 14 दिसंबर 2024 से अभिरक्षा में हैं और उन्हें अपने किए पर पछतावा है। अभिरक्षा में होने के कारण पढ़ाई प्रभावित होने के आधार पर जमानत पर रिहा करने का आग्रह किया। पारीक ने कहा कि आईओ ने दो अन्य किशोरों को गवाह बनाया है, जबकि पीड़ित पक्ष ने उनका भी रोल बताया।

Hindi News / Jaipur / AI से अश्लील फोटो तैयार कर वायरल करने की जांच संदेहास्पद…IO और SHO पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.