Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर से 26 जनवरी तक दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में लोग पार्सल नहीं भेज पाएंगे। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा का हवाला देते हुए रेलवे ने लगेज (पार्सल) बुकिंग पर रोक लगा दी है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए नई दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार आदि एनसीआर क्षेत्र के समस्त रेलवे स्टेशनों पर सभी प्रकार के पार्सल, लगेज का लेन-देन 26 जनवरी तक बंद रहेगा।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पर कोई रोक नहीं
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पार्सल गोदाम भी बंद रहेंगे और स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर पार्सल भी नहीं उतारे जाएंगे। हालांकि ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अपना सामान ले जा सकेंगे। इस पर कोई रोक नहीं है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार देश के प्रत्येक राज्य के आवक और जावक पार्सल को प्रतिबंध रखा गया है। रेलवे स्टेशन के गोदाम पर न तो पार्सल पैकिंग हो सकेगी और न ही कोई पार्सल बुक किया जाएगा। व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति रहेगी।