जयपुर

ड्यूटी के दौरान जवान ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या, लड़की पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

भारतीय सेना में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान ने सुसाइड नोट लिखा है। उसने एक युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

जयपुरJan 08, 2025 / 04:42 pm

Suman Saurabh

शाहपुरा। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात कृष्ण यादव पुत्र छोटू राम यादव ने 5 जनवरी की सुबह 4:30 बजे ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के पुंछ में कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार (7 जनवरी) दोपहर को सैनिक का शव शाहपुरा के अमरसर स्थित करीरी गांव पहुंचा।
परिजनों ने सैनिक का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिजन और ग्रामीण सैनिक कृष्ण यादव को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस आश्वासन के बाद समाप्त किया धरना

ग्रामीणों ने मृतक सैनिक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व एक करोड़ की राशि देने की मांग की। मृतक सैनिक के पिता छोटू राम यादव की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात पर पुलिस ने मौका स्थल पर रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही, जिस पर परिजनों व ग्रामीणों ने रोष जताया।
हालांकि देर शाम तक जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों, परिजनों और रिश्तेदारों के साथ वार्ता के बाद में मृतक के पिता की ओर से मामला दर्ज करवाया गया तथा डीएसपी की ओर से आरोपी के खिलाफ दो माह में जांच पूरी करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

मौके से मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें मृतक सैनिक ने अपनी एक परिचित लड़की पर ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। सैनिक ने नोट में लिखा है कि करीब 2 साल पहले लड़की ने गिरोह के अन्य लड़कों के साथ मेरा अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद 2 साल तक ब्लैकमेल करती रही।
जब मैंने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मुझे फंसा रहे हैं। इस दौरान क्यूआर कोड के जरिए 15 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। आज मेरी इस हालत के लिए ये लोग ही जिम्मेदार हैं। पुलिस से भी मेरी यही गुहार है, इन लोगों को मत छोड़ना।
यह भी पढ़ें

साल 2025 में कोटा से स्टूडेंट सुसाइड का पहला मामला आया सामने, फिर एक छात्र ने की खुदकुशी

Hindi News / Jaipur / ड्यूटी के दौरान जवान ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या, लड़की पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.