करीब 225 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सोडाला एलीवेटेड प्रोजेक्ट का काम 10 जुलाई 2016 में शुरू हुआ। तब इसे पूरा करने की डेडलाइन जनवरी 2019 रखी थी। जनवरी में काम पूरा नहीं होने के बाद इसकी डेडलाइन को मई 2020 तक बढ़ाई गई। हालांकि मार्च 2020 में कोरोनाकाल शुरू होने के बाद से प्रोजेक्ट का काम धीमा पड़ गया। इसके बाद इसे जनवरी, 2022 में पूर्ण किया जाना था। लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जेडीए अफसरों की मानें तो 31 जुलाई तक एलीवेटेड रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक एलीवेटेड रोड के पूर स्पान ही नहीं लग पाए है।
2 स्पान तो तैयार ही नहीं
सोडाला एलीवेटेड रोड में 113 स्पान लगने है, इनमें से 110 स्पान का ही काम पूरा हो पाया है। 5 स्पान स्टील के लगने है, इनमें से 2 स्पान तो अभी तैयार ही नहीं हो पाए है। 2 स्पान लग चुके है, जबकि एक स्पान तैयार होकर आ गया है, लेकिन स्ट्रेचिंग का काम आदि बाकी है।
सोडाला एलीवेटेड रोड में 113 स्पान लगने है, इनमें से 110 स्पान का ही काम पूरा हो पाया है। 5 स्पान स्टील के लगने है, इनमें से 2 स्पान तो अभी तैयार ही नहीं हो पाए है। 2 स्पान लग चुके है, जबकि एक स्पान तैयार होकर आ गया है, लेकिन स्ट्रेचिंग का काम आदि बाकी है।
फिनिशिंग, लाइटिंग व डामर का काम बाकी
एलीवेटेड रोड पर स्पान का काम पूरा होने के बाद फीनिशिंग और डामर का काम होगा। वहीं लाइटिंग का काम भी अभी बाकी है। ऐसे में 31 जुलाई तक काम पूरा होने पर अभी संशय ही है। अभी सोडाला में अजमेर रोड एलीवेटेड से इस एलीवेटेड को जोड़ने का काम भी अधूरा ही है।
एलीवेटेड रोड पर स्पान का काम पूरा होने के बाद फीनिशिंग और डामर का काम होगा। वहीं लाइटिंग का काम भी अभी बाकी है। ऐसे में 31 जुलाई तक काम पूरा होने पर अभी संशय ही है। अभी सोडाला में अजमेर रोड एलीवेटेड से इस एलीवेटेड को जोड़ने का काम भी अधूरा ही है।
जयपुर का सबसे लंबा होगा एलीवेटेड रोड
सोडाला एलीवेटेड रोड तैयार होने के बाद अजमेर रोड की कई कॉलानियों के सैकड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। यह एलीवेटेड रोड एलआईसी कार्यालय से सोडाला एलीवेटेड रोड तक 2.8 किलोमीटर लंबा होगा, वहीं दूसरी ओर चंबल पावर हाउस से अम्बेडकर सर्किल से पहले गंदे नाले तक की लंबाई 1.8 किलोमीटर है। एलीवेटेड रोड पर वाहनों का आवागमन शुरू होने के बाद अंबेडकर सर्किल से सोडाला पहुंचने में महज दस मिनट का समय लगेगा। करीब 2.8 किलोमीटर लम्बा ये एलिवेटेड रोड जयपुर में बने अजमेर रोड एलिवेटेड से भी बड़ा है।
सोडाला एलीवेटेड रोड तैयार होने के बाद अजमेर रोड की कई कॉलानियों के सैकड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। यह एलीवेटेड रोड एलआईसी कार्यालय से सोडाला एलीवेटेड रोड तक 2.8 किलोमीटर लंबा होगा, वहीं दूसरी ओर चंबल पावर हाउस से अम्बेडकर सर्किल से पहले गंदे नाले तक की लंबाई 1.8 किलोमीटर है। एलीवेटेड रोड पर वाहनों का आवागमन शुरू होने के बाद अंबेडकर सर्किल से सोडाला पहुंचने में महज दस मिनट का समय लगेगा। करीब 2.8 किलोमीटर लम्बा ये एलिवेटेड रोड जयपुर में बने अजमेर रोड एलिवेटेड से भी बड़ा है।