शनिवार देर रात भी इसी मोड पर हादसे में टोंक निवासी कैब चालक शुभम बंसल (27) की मौत हो गई जबकि उसका साथी विनीत सोनी (26) गम्भीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त देर रात 1.30 बजे सिंधीकैंप (Sindhi Camp Bus Stand) से खाना खाकर मानसरोवर स्थित फ्लैट पर लौट रहे थे। खतरनाक मोड़ पर उनकी बाइक सीमेंट के बैरिकेड्स से टकरा गई। बैरिकेड्स से टकराने पर शुभम का सिर फट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं विनीत उछलकर एलिवेटेड रोड से नीचे आ गिरा। उसे गंभीर हालत में एसएमएस (SMS Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
हादसे का कारण~खतरनाक मोड़
सोडाला एलिवेटेड रोड के ऊपर मेट्रो लाइन सीधी जा रही हैए जबकि सडक में घुमाव ज्यादा है। वहां वाहन चालक नियंत्रण नहीं रख पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
अब तक ये गंवा चुके जान
नवम्बर 2020~कार की चपेट में आने से परीक्षार्थी की मौत।
जून 2021~ बाइक सवार युवक.युवती ने तोड़ा दम।
दिसम्बर 2022~वाहन की चपेट में आया युवक।
साइनबोर्ड लगे
दुर्घटनाएं होने पर सर्वे के बाद जेडीए को रिपोर्ट सौंपी थी। मेट्रो लाइन और सड़क के बीच दिशासूचक साइन बोर्ड लगाना चाहिए। स्पीड पर नियंत्रण के लिए पुलिस कार्रवाई करे।-प्रो. बीएल स्वामी] एमएनआईटी
घुमाव पर वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं। प्रशासन को जल्द सुधार करना चहिए।-रिचा सैनी] सोडाला
स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन चालक गति बढ़ा देता है। मोड़ पर बेलेंस बिगड जाता है।-किशन शेखावत, अजमेर रोड
शनिवार देर रात भी इसी मोड पर हादसे में टोंक निवासी कैब चालक शुभम बंसल (27) की मौत हो गई जबकि उसका साथी विनीत सोनी (26) गम्भीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त देर रात 1.30 बजे सिंधीकैंप (Sindhi Camp Bus Stand) से खाना खाकर मानसरोवर स्थित फ्लैट पर लौट रहे थे। खतरनाक मोड़ पर उनकी बाइक सीमेंट के बैरिकेड्स से टकरा गई।
खतरनाक मोड़ पर उनकी बाइक सीमेंट के बैरिकेड्स से टकरा गई। बैरिकेड्स से टकराने पर शुभम का सिर फट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं विनीत उछलकर एलिवेटेड रोड से नीचे आ गिरा। उसे गंभीर हालत में एसएमएस (SMS Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
हादसे का कारण~खतरनाक मोड़
सोडाला एलिवेटेड रोड के ऊपर मेट्रो लाइन सीधी जा रही हैए जबकि सडक में घुमाव ज्यादा है। वहां वाहन चालक नियंत्रण नहीं रख पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।