बैठक में सांसद रामचरण बोहरा ने स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कामों को लेकर सवाल खड़े किए। सांसद ने अधिकारियों से पूछा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कितने काम 100 फीसदी पूरे हो गए। जवाब में अधिकारियों ने 130 कामों में से 100 काम पूरे होने की बात कही गई, इस पर सांसद 10 काम बताने को कहा तो अधिकारी एक—दूसरे पर टालते रहे। इस बीच स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों में एक—दूसरे के समन्वय की सच्चाई सामने आ गई। सांसद ने तालकटोर के विकास पर 12 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी कोई काम नजर नहीं आने की बात कही। जयपुरिया अस्पताल पार्किंग 2 माह पहले बनकर तैयार हो गई, लेकिन उसका उद्धाटन नहीं हो पा रहा है। सांसद ने 28 जनवरी को शहर का दौरा कर काम की सच्चाई जांचने की बात कही है। बैठक में सांसद ने कहा कि जयपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए काम किए जाए, इसके लिए जनता से संवाद जरूरी है। आमजन के साथ व्यापारियों, विकास समितियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जाए।
यह भी पढ़े: स्मार्ट सिटी के काम पर मिशन डायरेक्टर व सांसद ने उठाए सवाल, ये जता दी जरूरत
ये अफसर रहे मौजूद
बैठक में सांसद रामचरण बोहरा के अलावा डीएलबी निदेशक हृदेश कुमार शर्मा, जयपुर ग्रेटर निगम आयुक्त महेंद्र सोनी, हेरिटेज निगम आयुक्त विश्राम मीना, स्मार्ट सिटी सीईओ राजेश मीना के अलावा स्मार्ट सिटी अन्य अफसर मौजूद रहे।