जानकारी के अनुसार जयपुर-सीकर हाईवे पर उदयपुरिया मोड़ पर 2 से 3 घंटे का वाहनों का जाम लगना अब आम बात हो गई है। यहां अक्सर शाम के समय वाहनों का जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर में कॉल करने के बावजूद आधा घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था और बदतर हो गई। करीब आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था सुगम करने में जुट गई। यहां करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
यह भी पढ़ें