script26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फिर भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया शुभम | jaipur Shubham brain dead due to accident family donate organs | Patrika News
जयपुर

26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फिर भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया शुभम

दुनिया को अलविदा कहते हुए शुभम गोयल तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी दोनों किडनी एसएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दो मरीज को प्रत्यारोपित की गई जबकि लिवर को ग्रीन कोरिडोर बनाकर जोधपुर भेजा गया।

जयपुरNov 18, 2024 / 06:27 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। दुनिया को अलविदा कहते हुए शुभम गोयल तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी दोनों किडनी एसएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दो मरीज को प्रत्यारोपित की गई जबकि लिवर को ग्रीन कोरिडोर बनाकर जोधपुर भेजा गया।

संबंधित खबरें

ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि अलवर जिले के रामगढ़ स्थित छोटी बावड़ी निवासी 26 वर्षीय शुभम 13 नवंबर को सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था। इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया। परिजन उसे अलवर स्थित एक अस्पताल में लेकर गए। उसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे बचाने का अथक प्रयास किया लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें

मरने के बाद भी मनन दे गया चार लोगों को जिंदगी

17 नवंबर को शुभम के ब्रेन डेड घोषित होने के बाद चिकित्सकों ने उसके परिजनों से अंगदान की बात कही। वो राजी हो गए। इसके बाद उसकी दोनों किडनी एसएमएस सुपरस्पेशलिटी में प्रत्यारोपित की गई, जबकि उसके लिवर को जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल भेजा गया।

Hindi News / Jaipur / 26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फिर भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया शुभम

ट्रेंडिंग वीडियो